चैत्र नवरात्रि पर बुधवार को पुजारियों ने मंदिर में तो भक्तों ने घर पर ही मां की आराधना की

 चैत्र नवरात्रि पर बुधवार को पुजारियों ने मंदिर में तो भक्तों ने घर पर ही मां की आराधना की। सुबह देवीजी के मंदिरों में सिर्फ पुजारियों द्वारा ही अनुष्ठान, हवन और पूजन किया गया। वहीं, कोरोना के कारण भक्तों के लिए मंदिर लॉकडाउन हैं। यज्ञ, अनुष्ठान के दौरान पुजारियों ने मंदिर में मां से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। वहीं, भक्तों ने अपने घरों में रहकर महामारी से बचने के लिए आराधना की। अष्टमी पर शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में माताजी विशेष शृंगार किया गया।