कोरोनावायरस के नए पॉजिटिव मरीज

कोरोनावायरस के नए पॉजिटिव मरीज सामने आने पर इंदौर प्रशासन द्वारा इन मरीजों के 5 घरों को एपिसेंटर घोषित किया है। इन घरों से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया भी घोषित किया गया है। अब इंदौर में कंटेनमेंट क्षेत्रों की कुल संख्या 26 हो गई है। इन क्षेत्रों के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में प्रशासन की टीम द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इससे पहले प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीजों के घरों से तीन किमी के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया था लेकिन अब तीन किमी के स्थान पर व्यवहारिक दूरी तक का उल्लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।


प्रशासन के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यहां रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी एवं कोरोना वायरस के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खासी, गले में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ आदि नजर आने पर होम कोरेन्टाईन कर जांच की जाएगी। जांच का परिणाम आने तक जिनको होम कोरेन्टाईन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लिया जाएगा। नगर निगम द्वारा नए घोषित किए गए कंटोनमेंट क्षेत्र को सेनेटाईजेशन किया जा रहा है।